New Update
/sootr/media/post_banners/8cb6d9e5e0bedf8b2bf7cf30d5904caee867720a9856fa3afb06d60cdf3a1a88.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महाराष्ट्र (Maharastra) के बीड़ (Beed) जिले के माजलगांव से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक गांव में बंदरों के एक समूह ने खूनी बदला लिया है। बंदरों ने 80 से ज्यादा कुत्तों को बिल्डिंग से गिराकर मार डाला (Monkeys kill dogs)। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया (Social media monkey vs dogs) बंदर और कुत्ते के ऊपर बने मीम्स से भर गया है।
माजलगांव (Malajgaon) के लोगों का कहना है कि बंदरों द्वारा कुत्तों से बदले की यह घटना बीते एक महीने से जारी है। बंदरों के समूह ने एक बंदर की मौत का बदला लेने के लिए करीब 80 कुत्तों को मार डाला है। इस बारे में गांव के लोगों ने वन विभाग (Forest department) से संपर्क किया और उनसे हमलावर बंदरों को पकड़ने का अनुरोध किया, जिसके बाद दो बंदरों को पकड़ लिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हालत यह हो गई है कि गांव में शायद ही कोई कुत्ता बचा है। बंदरों में इतना आक्रोश है कि वे अब स्कूली बच्चों को भी निशाना बनाने लगे हैं। बंदरों के गुस्से से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक बंदरों ने कुत्तों से बदला लेने का सिलसिला तब शुरू किया, जब कुछ कुत्तों ने एक बंदर के बच्चे को मार डाला। इससे बंदर बौखला गए और उन्होंने कुत्तों को मारना शुरू कर दिया। जैसे ही इलाके में कोई कुत्ता दिखता है, बंदर तुरंत उसे खींचकर ले जाते हैं और मारने के लिए पेड़ या मकानों की छतों से फेंक देते हैं।
Monkeys when they are going to Dog areas #MonkeyVsDoge pic.twitter.com/oIFIkZhuuc
— Mr X (@tweets_of_X) December 18, 2021
बंदरों के इस बदले के बाद सोशल मीडिया मीम्स (memes) से भर गया है। ट्विटर पर भी # Monkey VS Dog ट्रेंड कर रहा है।
#MonkeyVsDoge me to my friend ? pic.twitter.com/dItLLTmTlu
— politicsdog3 (@politicsdog3) December 19, 2021
Live Scenes from Maharashtra #MonkeyVsDoge ? pic.twitter.com/cSOsmbgkLf
— Keshu (@Keshu__11) December 18, 2021
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube